Jaisalmer में Indo-Pakistan Border पर मिले 4 एंटी टैंक माइंस , BSF जांच में जुटी | वनइंडिया हिंदी

2019-12-23 28

Four anti-tank mines have been recovered along the Indo-Pakistan border in Jaisalmer, Rajasthan. It is reported that during the excavation done by ONGC in Longewala, all these anti-tank mines have been removed from the ground. Excavation work is going on these days to discover ONGC oil on the border of Jaisalmer. Explain that the area where the anti-tank mines have been recovered has been a war zone between India and Pakistan in 1965 and 1971.

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद किए गए हैं. खबर है कि लोंगेवाला में ओएनजीसी की ओर से की जा रही खुदाई के दौरान ये सभी एंटी टैंक माइंस जमीन के अंदर से निकाले गए हैं. जैसलमेर के बॉर्डर पर ओएनजीसी तेल की खोज के लिए इन दिनों खुदाई का काम चल रहा है. बता दें कि जिस जगह पर एंटी टैंक माइंस बरामद किए गए हैं वो इलाका 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है.

#Jaisalmer #Indo-PakistanBorder #AntiTankMines